क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। Uksssc की ओर से कराई गई स्टेनोग्राफर परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार को परेड ग्राउंड में झाडू लगाकर विरोध जताया। उन्होनें आयोग पर आरोप लगाया कि 162 पदों पर भर्ती के लिए पूरे पात्र अभ्यर्थी ना मिलने के बाद भी आयोग इस भर्ती को संदेह के आधार पर निरस्त कराने में तुला है। जो कि गलत है। चयनित अभ्यर्थी अर्चित भट्ट ने कहा कि 162 में से 52 पद अभी भी खाली रह गए हैं,ऐसे में इसमें धांधली कैसे हो सकती है। अगर धांधली होती तो सारे पद भरे जाते। इसके अलावा यूएस नगर के जसपुर से सबसे ज्यादा चयन होने पर भी शक किया जा रहा है वो सही नहीं है। जबकि हर परीक्षा में सबसे ज्यादा स्टेनोग्राफर यहीं से निकलते हैं। वहां 50 से ज्यादा कोचिंग संस्थान स्टेनो के हैं, इससे पहले भी लोक सेवा आयोग ,उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में भी उसी क्षेत्र से अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। स्टेनो में चयनित समस्त जसपुर के अभ्यर्थी भी कुछ दिन पहले आयोग के सामने उपस्थित हो चुके हैं। झाडू लगाने वालों में हमजा विपिन,आलोक चौहान और आशीष सहित कई अभ्यर्थी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *