क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। चीन समेत कई आदि देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल के पालन के साथ ही टीकाकरण की अपील की है। लेकिन हालत यह है कि ऋषिकेश में कोविड की कोविशील्ड वैक्सीन पिछले 15 दिनों से खत्म है। टीकाकरण के लिए पहुंच रहे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना से निपटने के दावे यहां हवाई साबित हो रहे हैं। ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में स्थित टीकाकरण केंद्र में पिछले 15 दिन से कोविशील्ड वैक्सीन का स्टॉक नहीं है। वैक्सीन न होने से दूसरी और बूस्टर डोज के लिए टीकाकरण केंद्र में आने वाले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को आईडीपीएल कॉलोनी से आए गिरीश कुमार ने बताया कि उनको बूस्टर डोज लगनी है, पिछले 20 दिन से वैक्सीनेशन सेंटर के चक्कर काट रहा हूं। टीकाकरण कर्मी दो टूक जवाब देते हैं वैक्सीन नहीं आयी। कब आएगी यह स्पष्ट नहीं बताते। जबकि सरकार टीका लगवाने की अपील कर रही है। वैक्सीनेशन केंद्र में वैक्सीन नहीं है। गंगानगर, ऋषिकेश से आयी रश्मि त्रिपाठी ने बताया कि वह भी टीकाकरण के लिए पिछले एक हफ्ते से यहां आ रही हैं। टीका कर्मी कोविशील्ड का स्टॉक खत्म होने की बात कहकर जिम्मेदारी से पल्लाझाड़ लेते हैं। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक अभी करीब 35 हजार ऐसे लोग हैं, जिन्हें बूस्टर डोज नहीं लगी है।