क्राईम स्टोरी न्यूज़ टिहरी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चंबा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर चंबा पुलिस ने शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती रविवार देर शाम को कोटी कालोनी के समीप एक व्यक्ति को 60 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया हैं। कोटी कॉलोनी चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी का नाम गणेश प्रसाद निवासी ग्राम थान, हॉल निवासी डी टाइप कोटी कालोनी नई टिहरी है। जो शराब की तस्करी करते पकड़ा गया हैं।