क्राईम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक में डीएम ने अफसरों को उद्योग मित्रों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दिया जाए। बुधवार को बैठक में डीएम डॉ.आशीष चौहान ने क्षेत्रीय प्रबंधक सिडकुल में जंगली-जानवरों के खतरे को देखते हुए चाहरदीवारी का कार्य तय समय पर पूरा करने, औद्यौगिक क्षेत्र में वेस्ट मैनेजमेन्ट की व्यवस्था के लिए नगर निगम कोटद्वार और औद्यौगिक क्षेत्र को बैठक करते हुए निस्तारण करने, सिडकुल मैन्युफेक्चरिंग एसोसिएशन ग्रोथ सेंटर सिगड्डी के ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में एटीएम लगाने के निर्देश दिए। डीएम ने वन विभाग को ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में पार्कों और हरित पट्टी का सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द पूरा करने को कहा। डीएम ने ग्रोथ सेंटर सिगड्डी में सार्वजनिक शौचालय, कैंटीन बनाने के लिए संबंधित अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ अपूर्वा पाण्डे, महाप्रबंधक उद्योग शैलेंद्र डिमरी, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, लीड बैंक अधिकारी अनिल कटारिया आदि शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *