क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। शिक्षा सदन इंटर कॉलेज मेहवड़ कलां में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजेश कुमार और प्रदीप त्यागी ने छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने लोकतंत्र में वोट के महत्व को बताया। कहा कि पात्र छात्र अपना वोट बनवाने के साथ हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग करें। इस दौरान डॉ. मेनका त्रिपाठी, डॉ. उमेश कुमार, धर्मवीर सिंह, स्वर्णलता, रितु अग्रवाल, प्रियंका शर्मा, अनिता सैनी, सविता, ईश्वरचंद आदि मौजूद रहे।