क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। नगर निगम ऋषिकेश में शामिल कुछ ग्रामीण इलाकों में स्ट्रीट लाइटों न जलने के कारण लोग रात को अंधेरे में आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं। स्ट्रीट लाइट के नहीं जलने से चोरी आदि घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है। समस्या से जूझ रहे लोगों का कहना है कि नगर निगम में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाती हैं। आईडीपीएल से सटे बीस बीघा में पिछले एक सप्ताह से स्ट्रीट लाइट ठप है। घनी आबादी होने के कारण यहां दिन-रात आवाजाही होती है। भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा के घर के सामने लगे बिजली के पोल पर लाइट नहीं जल रही है। क्षेत्रीय पार्षद गुरविंदर सिंह ने बताया कि शिकायत करने पर दो दिन पहले फॉल्ट को दूर किया गया था, लेकिन फिर लाइट खराब हो गई। इसी तरह पशुलोक-आईडीपीएल मार्ग पर स्थित वीरपुरखुर्द में भी आधी स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं। क्षेत्रवासी विनोद कुमार और रोशन सिंह ने बताया कि सप्ताहभर से यह समस्या बनी हुई है। कभी लाइट जल जाती है, कभी नहीं जलती। रात को क्षेत्र में अंधेरा पसरा रहता है। बीते एक माह से लाइटें खराब है। वार्ड 38 इंदिरानगर में बीते 15 दिन से स्ट्रीट लाइट नहीं जलने की शिकायत स्थानीय लोग दर्ज करा चुके हैं। इसी तरह की शिकायत अमितग्राम, मनसा देवी क्षेत्र के लोगों ने भी की है। मनसा देवी निवासी गोपाल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, जबकि यह हाथी बाहुल्य क्षेत्र है। उनके घर के सामने भी पोल पर लाइट नहीं जल रही है। निगम इस पर कोई कार्यवाही करने को तैयार तक नहीं है।