क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। अवैध खनन की शिकायत पर डीएम विनय शंकर पांडेय के आदेश पर एसडीएम ने छापेमारी करते हुए तीन स्टोन क्रशर को सील किया है। तीनों प्लांटों की पैमाइश कर जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बाड़ीटिप क्षेत्र में कार्रवाई की गई है। अवनी स्टोन क्रशर में गहरा गड्ढा मिला है, जो करीब ढाई मीटर गहरा और 20 मीटर लंबा था। गोमुख व एसएस स्टोन क्रशर को प्लांट स्वामी की ओर से बुग्गियों से माल लिया जा रहा था। मुख्य गेट पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे थे। पैमाइश किये जाने पर ऑनलाइन पोर्टल में दर्शित उपखनिज की मात्रा और मौके पर मिले उपखनिज में अंतर मिला है। तीनों स्टोन क्रशरों को सील कर दिया गया है। परिसर में पाए गए माल की नाप करके आरोपियों के खिलाफ जुर्माना की कार्यवाही की गई है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया के कि यदि कोई भी स्टोन क्रशर स्वामी बुग्गी से माल लेता है और पकड़ा जाता है तो सम्बंधित स्टोन क्रशर के खिलाफ अवैध खनन की कार्रवाई कर प्लांट की आईडी बंद कर दी जाएगी।