क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। सिडकुल की एक कंपनी से कॉपर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का माल भी बरामद कर लिया हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि 19 फरवरी को कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार ने अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी इमली खेडा थाना पिरान कलियर सिडकुल चोरी का सामान बेचने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से 20 किलो कॉपर कोयल व कॉपर केबिल बरामद हुआ है।