क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ सहायक पद पर कराई जा रही भर्ती को लेकर परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। परीक्षा केंद्रों के पास नगर मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के बिना पांच या पांच से अधिक व्यक्ति समूह के रूप में एकत्रित नहीं होंगे। रविवार को कनिष्ठ सहायक पद के लिए परीक्षा होनी है। इसके लिए 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। शहर में 13 और रुड़की क्षेत्र में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। एक ही पाली में 11 से 1 बजे के बीच परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट नूपुर वर्मा ने बताया कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पत्र के अनुसार परीक्षा का आयोजन किया जाना है। परीक्षा केंद्रों पर कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 लागू की गई है।