क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। सिडकुल में कार्य करने वाले एक कर्मी ने अज्ञात कारणों के चलते फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मौत की खबर से मृतक के परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस के अनुसार, इंदिरा कॉलोनी पंतनगर निवासी 36 वर्षीय विनोद गुप्ता पुत्र राजवली गुप्ता सिडकुल की एक कम्पनी में काम करता था। शनिवार की रात अज्ञात कारणों के चलते उसने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।