क्राईम स्टोरी न्यूज़ बागेश्वर। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने यातायात कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। यातायात कर्मचारियों के साथ बैठक की। उनकी व्यक्तिगत, पारिवारिक, विभागीय समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कार्यालय के रजिस्टरों को भी जांचा और आवश्यक निर्देश दिए। यातायात ड्यूटी में नियुक्त सभी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी प्वाइंट पर समय से पहुंचने, ड्यूटी का निर्वहन सही प्रकार से करने के निर्देश दिए। यातायात नियमों का पालन न करने एवं यातायात व्यवस्था में बाधा पहुंचाने वाले चालकों का ट्रैफिक आई एप के माध्यम से अधिक से अधिक चालानी कार्रवाई करने को कहा।