क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुद्रपुर। ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार गांव नरखेड़ा स्थित मजार के पीछे रेलवे क्रासिंग पर दोपहर दो बजे एक 35 वर्षीय युवक काशीपुर से लालकुआ जा रही सवारी गाड़ी की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसका पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। आस पास के लोगों से पूछताछ कर युवक की पहचान करने की काफी कोशिश की गई लेकिन उसकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। बताया ऐसा लग रहा है जैसे मृतक कोई मजदूर है इसीलिये आस पास के कारखानों से भी संपर्क किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारी लोकेश कुमार द्वारा पुलिस को बताया गया की यह युवक पैसेंजर ट्रेन से टकराया जिस कारण इसकी मृत्यु हुई।