क्राईम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। पर्वतीय क्षेत्रों में हादसों पर अंकुश लगाने को लेकर एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने वाहनों की गति निर्धारण को लेकर गठित समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में परिवहन सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में तय हुआ कि पर्वतीय क्षेत्रों में वाहनों की ओवर स्पीड पर अंकुश लगाने के लिए एमवी एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि आए दिन सड़क हादसे हो रहे है। आमजन की सुरक्षा और यातायात को सुव्यवस्थित करने के साथ ही सड़क हादसों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जिले के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की हालत, ब्लैक स्पॉटो का सुधारीकरण, सड़कों पर खतरनाक मोड़, दुर्घटना सम्भावित स्थानों का चिन्हीकरण करने, सड़क मार्गों पर लगे होल्डिंग व आब्जेक्ट जिनके कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में बाधा होती हो उनको हटाने की कार्यवाही की जाए। जिले के पालिका और पंचायत की सीमाओं में किसी ऑब्जेक्ट के कारण वाहन चालकों को ड्राइविंग में दिक्कत हो तो इन्हें हटाया जाए। कहा कि महत्वपूर्ण स्थानों पर यातायात नियमों को लेकर साइन बोर्ड भी लगाएं जाएं। बैठक में पौड़ी की एडीएम ईला गिरी सहित सीओ सदर पीएल टम्टा, यातायात निरीक्षक कोटद्वार शिव कुमार, एआरटीओ निखिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *