क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने एक युवक को देर रात संदिग्ध घूमते हुए गिरफ्तार किया है। युवक की तलाशी लेने पर चाकू बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज किया है। सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि रावली महदूद में एक युवक संदिग्ध घूम रहा है। पुलिस जब युवक के पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा, कुछ दूरी पर जाकर उसे पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह तनवार ने बताया कि समीर कुमार पुत्र गंगाराम निवासी रावली महदूद के पास से चाकू बरामद हुआ है। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है।