क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। रुड़की में एक बार फिर अवैध पटाखा गोदाम में आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर अग्निशमन कर्मचारी पहुंचे। कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रशासन तैयारी में है। घटनास्थल के आसपास रहने वाले किरायेदारों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। रुड़की के पुरानी तहसील में बर्फ खाने के पास एक घर में अवैध गोदाम बनाया गया था। जहां दोपहर तीन बजे के आसपास गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। धमाकों की आवाज सुनकर क्षेत्रवासी दहशत में आ गए। लोगों ने वहां से भागकर जान बचाई। सूचना मिलने पर अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।