क्राइम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। डीएम ने जिले के तीन नायब तहसीलदारों को तहसीलदार के पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया है। कुछ तहसीलों में तहसीलदार नहीं होने से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। तहसीलों में तहसीलदार नहीं होने से लोगो के प्रमाणपत्र नहीं बन पा रहे थे। लोगों को आए दिन तहसील के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। अब डीएम डॉ.आशीष चौहान ने आदेश जारी करते हुए कहा कि धुमाकोट के नायब तहसीलदार विकास अवस्थी को रिखणीखाल व लैंसडौन का अतिरिक्त प्रभार दिया है। इसके साथ ही सतपुली की नायब तहसीलदार सुधा डोभाल को कोटद्वार, यमकेश्वर, जाखणीखाल और श्रीनगर के नायब तहसीलदार हरीश जोशी को पौड़ी व चौबटटाखाल के तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कहा कि तहसीलदारों की नियुक्ति होने तक ये सभी इन तहसीलों की जिम्मेदारी संभालेंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *