क्राईम स्टोरी न्यूज़ पौड़ी। नगर पंचायत सतपुली के सफाईकर्मी अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से कार्यबहिष्कार कर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सफाईकर्मियों का कहना है कि आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा उनको पीएफ भुगतान कंपनी द्वारा तय मानक के अनुसार नहीं होता है। साथ ही कहा कि कंपनी द्वारा समय पर सैलरी स्लिप भी नहीं दी जाती है । सफाईकर्मियों का कहना है कि इन मांगों के साथ अन्य मांगों को लेकर तहसील दिवस पर भी अवगत कराया गया था, लेकिन समुचित कार्यवाही नहीं हुई जब तक उचित कार्यवाही नहीं होती है तब तक धरना चलता रहेगा। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सीमा रावत का कहना है कि इस मामले को लेकर कंपनी को जल्द ही मामले को सुलझाने की चेतावनी दी गई है अगर इस मामले में कोई समाधान नहीं होता है तो अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। धरने के दौरान सतपुली सफाईकर्मी संगठन अध्यक्ष महेन्द्र सिंह, दौलत, विकास, अनुज, सुनील, रजत, ऋतिक, अभिषेक, सुभाष, अनिल, राकेश मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *