क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में कांग्रेस ने नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। राजधानी देहरादून में महिला की हत्या कर लाश कूड़े में फेंकने की घटना पर भी कांग्रेसियों ने नाराजगी जताई। कहा कि, उत्तराखंड में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बापूनगर, श्यामपुर में एकत्रित हुये और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है। देहरादून में महिला की हत्या कर लाश को कूड़े में फेंक दिया गया। जबकि हरिद्वार में महिला के साथ दुराचार का मामला सामने आया है। इन घटनाओं से उत्तराखंड में मातृशक्ति असुरक्षित महसूस कर रही है। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को उत्तराखंड में बिगड़ती कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए। प्रदर्शनकारियों में सोहन लाल रतूड़ी, भगवती प्रसाद सेमवाल, केपी कंडवाल, सोहन सिंह रौतेला, धर्मराज सिंह पुंडीर, योगराजदत्त नौटियाल, देवीप्रसाद व्यास, चौधरी देवेंद्र सिंह, सूरज भट्ट, दिलप्रीत, रामस्वरूप रणाकोटी, जसबीर रांगड़, निर्मला देवी आदि शामिल रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *