क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुडकी। लक्सर के दाबकी महेसरी निवासी ईश्वरपाल पुत्र श्यामलाल शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे कार से गांव लौट रहे थे। आरोप है कि गांव से थोड़ा पहले डाट समाधि के पास दाबकी के पदम पुत्र रामकुमार व अभिषेक पुत्र माधेराम घात लगाकर खड़े थे। उन्होंने कार रुकवाकर उसे नीचे उतारा, और जातिसूचक शब्द करते हुए लोहे के सरिए से हमला कर दिया। वह बचकर भागा, तो उन्होंने तमंचे से फायर भी किया। पर गोली मिस हो गई। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस आरोपी दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।