क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। गैस गोदाम में हुए धमाके की जांच एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने पूर्ति निरीक्षक और फायर टीम को दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस इस मामले की अग्रिम कार्रवाई करेगी। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पनियालाा रोड पर पाडली गुर्जुर गांव के पासा छवि गैस एजेंसी का गोदाम है। गोदाम परिसर में चौकीदार का कक्ष भी है। पुलिस के अनुसार शनिवार दोपहर चौकीदार मेहरबान का बेटा शादाब कक्ष में मौजूद था। गोदाम में अचानक एक तेज धमाका हुआ। धमाके से कक्ष की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। शादाब गंभीर रूप से झुलस गया। धमाके के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों ने कहा कि गैस सिलेंडर फटने से ये धमाका हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से क्षतिग्रस्त कोई गैस सिलेंडर नहीं मिला है। इधर, परिजनों का आरोप है कि बिजली करंट फैलने से ये घटना हुई है। एसपी देहात ने कहा कि इस मामले में जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद पता चल सकेगा कि यह घटना कैसे घटित हुई। उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।