क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। रायपुर क्षेत्र के नाले में बहकर आए नवजात के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने नवजात के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद अंमित संस्कार कर दिया है। एसओ डालनवाला राजेश साह ने बताया कि तीन दिन पहले रायपुर क्षेत्र में एक नवजात का शव मिला था। यह शव नाले में बहकर आया था। शव को 72 घंटे तक शिनाख्त के लिए रखा गया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई। जिस पर पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।