क्राईम स्टोरी न्यूज़ ऋषिकेश। ओवरलोडिंग और ओवर स्पीड पर लगाम लगाने के लिए संभागीय परिवहन विभाग ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान नियमों के उल्लंघन में 62 वाहनों का चालान किया गया। जबकि, चार वाहनों को सीज कर दिया गया। ओवरलोड वाहनों पर दो लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई से वाहन सवारों में हड़कंप मचा रहा। एआरटीओ मोहित कोठारी ने शुक्रवार को हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर नेपालीफार्म से लेकर भानियावाला के बीच चेकिंग अभियान चलाया। विभागीय टीम के साथ चली चेकिंग में 35 ओवर स्पीड वाहनों को पकड़ा गया। आठ वाहन टीम को ओवरलोड मिले। चालान करते हुए एआरटीओ ने चार वाहनों को सीज भी किया। नियमों के उल्लंघन में 10 चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए। एआरटीओ ने बताया कि कई वाहनों की जांच में किसी का टैक्स, तो किसी की फिटनेस नहीं मिली, जिसके चलते चार वाहनों को सीज समेत कुल 66 चालान किए गए। बताया कि डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हादसों की समीक्षा की, जिसमें ज्यादा दुर्घटनाएं का कारण ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड पाया गया है।