क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने ग्राम गाजीवाली के प्रधान को अतिवृष्टि के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान और उनकी टीम ने पिछले दिनों क्षेत्र में हुई बारिश के बाद जलभराव के दौरान काफी लोगों को मदद पहुंचाई थी। बीती 13 जुलाई को भारी बारिश से कांगड़ी, गाजीवाली, श्यामपुर सहित क्षेत्र में कई गांवों में जल भराव के चलते ग्रामीण मुश्किलों में थे। सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेंद्र सिंह नेगी अपनी टीम के साथ जलभराव वाले स्थान पर पहुंचे और तुरंत जेसीबी मंगाकर कई जगह से जलभराव की समस्या दूर कराई। उन्होंने अपनी ही नहीं दूसरी पंचायत श्यामपुर में भी कई घरों में पानी घुसने के दौरान मदद पहुंचाई। जिसको देखते हुए एसडीएम ने उन्हें अतिवृष्टि के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया।