क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। नगर पंचायत भगवानपुर वार्ड 6 से गुलशेर ने अपने समर्थकों के साथ डोर टू डोर संपर्क अपने पक्ष में वोट मांगे। जैसे-जैसे निकाय चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे ही प्रत्याशियों ने अब जोड़ तोड़ की राजनीति करनी शुरु कर दी है। वही बातचीत में गुलशेर ने बताया कि पिछले पांच सालों में मेरे द्वारा बहुत अच्छा काम किया गया है सभी वार्ड निवासी मेरे कार्य से खुश हैं वार्ड में साफ सफाई बिजली पानी आदि की कोई समस्या नहीं हैं जो भी समस्या वार्ड वासियों को हुई हैं वह समय रहते मेरे द्वारा सभी का समाधान कराया गया है। वही सभासद प्रत्याशी ने कहा कि मेरा चुनाव लड़ना अपने वार्ड की जनता की समस्याओं का समाधान करना है। और गरीब लोगों की सेवा ही मेरी प्राथमिकता रही है। इस दौरान उन्होंने सभी से अपने चुनाव चिन्ह कंघा पर वोट डालने की अपील की। इस दौरान उनके साथ मुंतज़िर, इंतजार, चांद उस्मान, गुलरेज, इकराम, फुरकान, अयूब, फिरोज आदि मौजूद रहे।
