क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की मानसिंह। भगवानपुर विधानसभा में दो अलग अलग श्रद्धांजलि सभाओ का आयोजन किया गया जिनमे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश को याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। भगवानपुर विधानसभा में स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश की पत्नी तथा कांग्रेस विधायक ममता राकेश तथा उनके सुपुत्र अभिषेक राकेश द्वारा रोड़वेज बस स्टैंड में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों ने भारी संख्या में पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके द्वारा भगवानपुर विधानसभा में किये गए विकास कार्यों को याद किया गया बताया कि स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश ने भगवानपुर विधानसभा में अनेको विकास कार्य कराये जिनमे तहसील , नगर पंचायत , विद्यालय, अस्पताल आदि के अलावा सड़के पुल आदि अनेको विकास कार्य कराये उनकी कमी हमेशा भगवानपुर के लोगों में खलती रहेगी। इस बीच भगवानपुर विधायक तथा स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश कि पत्नी ममता राकेश ने भावुक होते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की तथा श्रद्धांजलि सभा में पहुचे ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में दूसरी सभा का आयोजन भाजपा नेता तथा स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के
छोटे भाई सुबोध राकेश के द्वारा रविदास मन्दिर भगवानपुर में किया गया और सभा में पहुंचे लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा सभा में पहुचे ग्रामीणों का सुबोध राकेश ने आभार व्यक्त किया।
