क्राईम स्टोरी न्यूज़ देहरादून। शासन की ओर से आइजी अरुण मोहन जोशी को चारधाम यात्रा प्रबंधन की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पास न केवल बड़े मेलों को सकुशल संपन्न करने का अनुभव है बल्कि उन्होंने हरिद्वार में ऐसा काम किया गया है। जिसको आज भी कुंभ मेला कांवड़ मेला और अन्य गंगा स्नान के दौरान अमल में लाया जाता है।दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे शुरू होने के बाद चारधाम यात्रा में इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है। खासकर गंगोत्री व यमुनोत्री जाने वाले तीर्थयात्री देहरादून होते हुए निकल सकते हैं, जिसके चलते पुलिस महानिरीक्षक चारधाम यात्रा प्रबंधन व निदेशक यातायात ने भीड़ प्रबंधन को देखते हुए पूर्व में ही योजना बनानी शुरू कर दी है। दिल्ली से आने वाले यातायात को किस तरह से भेजा जाएगा, इसको लेकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। निदेशालय की ओर से एसपी लोकजीत सिंह को यात्रा का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
