क्राईम स्टोरी न्यूज़ सहारनपुर मानसिंह। सहारनपुर जनपद के कैलाशपुर में 100 दिवसीय टीबी खोज अभियान मे एम एम यू (एस बी डी हॉस्पिटल) व हरोड़ा सी एच सी की टीम ने पूर्व प्रधान दिलशाद अहमद के आवास पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी खोज अभियान के अंतर्गत निशुल्क कैंप लगाया गया जिसमे लगभग 102 मरीजो के स्वास्थ्य की जाँच की और पैथोलॉजिकल टैस्ट भी किये गए कैंप का शुभारंभ डॉ रीतू राणा ने किया। इस दौरान फार्मासिस्ट पन्नी लाल, स्टाफ नर्स सरिता रानी , लैब टैकनीशियन मोनू, सागर कुमार, वरिष्ट उपचार प्रवेक्षक नितिन यादव,वरिष्ठ लैब प्रवेक्षक आमिर आलम, डॉक्टर जुल्फान अहमद (ग्रामीण डॉक्टर एसोसिएशन) और उनकी टीम ने सहयोग किया कैम्प मे टी बी के पुराने रोगी, शुगर मरीज़ , वजन कम होना, बलगम में ख़ून आना, बुखार, खांसी के मरीजों ने अपना चेकअप कराकर उपचार कराया जिसमें अधिकतर मरीजों की उम्र 60 वर्ष से ऊपर पाई गई। इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान दिलशाद अहमद, डॉ सलमान, निशार, राजकुमार, सलमान, सानू आदि लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *