क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। हरिद्वार में परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए आए आर्मी के एक मेजर रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। मेजर रोहिताश शुक्रवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ हरिद्वार आए थे। उत्तराखंड पुलिस और आर्मी उनकी तलाश में जुटी है। हरकी पैड़ी क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि मेजर की तलाश की जा रही है।