क्राईम स्टोरी न्यूज़ खानपुर। मनरेगा योजनान्तर्गत विकास खण्ड खानपुर के ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में तालाब का जीर्णोद्धार किया गया। सिकन्दरपुर में स्थित खसरा संख्या 162 में राजकुमार के खेत के पास स्थित तालाब का जीर्णोद्धार कार्य मनरेगा योजना के तहत किया गया है। इससे पहले इस गांव में जलभराव की काफ़ी समस्या थी, जिससे ग्रामवासियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। ग्रामवासियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विकास खण्ड खानपुर के अधिकारियों ने तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारम्भ किया। इस तालाब के निर्माण के बाद जल निकासी में सुधार हुआ है और जलभराव की समस्या का समाधान हो पाया है। तालाब के जीर्णोद्धार से ग्रामवासियों की आजीविका में भी सुधार हुआ है ग्राम पंचायत सिकन्दरपुर में इस तालाब के निर्माण से न केवल जल निकासी की समस्या दूर हुई है, बल्कि ग्रामवासी इसमें मत्स्य पालन का कार्य भी कर रहे हैं, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो रही है और उनकी आजीविका में सुधार हो रहा है। इसके साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण एवं भूजल स्तर में भी सुधार हो रहा है।
