क्राईम स्टोरी न्यूज़ भगवानपुर। एसएसपी हरिद्वार ने आज बग्गावाला थाना क्षेत्र में अमानतगढ़ पुलिस चौकी भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया, और चौकी में पूजा अर्चना भी की, इस दौरान एसएसपी ने कहा रमजान का जुमा और होली पर्व का त्यौहार एक ही दिन है जिसे लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है , एस एस पी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने उदघाटन के दौरान कहा कि जिले भर में पुलिस होली पर्व और जूमे की नमाज़ को लेकर जिम्मेदार लोगों के साथ मीटिंग कर रही है। पुलिस ने सभी समुदाय के लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से अपने अपने त्यौहार मनाने की बात कही है और किसी भी तरह से किसी को भी कोई असुविधा नहीं होगी, पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर पहले छुटपुट घटनाएं हुई है वहां पुलिस स्पेशल नजर रखे हुए हैं और कहा
कि खास बात ये है कि जुमे की नमाज का टाइम होली पर्व का त्यौहार होने की वजह से मुस्लिम समाज के लोगो ने थोड़ा बढ़ा दिया है ताकि होली का जुलूस सही तरीके से निकल सके। इस अवसर पर एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल, एस पी देहात , सी ओ बुग्गावाला संजय चौहान, भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्यभूषण नेगी , बिहारीगढ़ थाना प्रभारी जावेद खान , अमानत गढ़ चौकी प्रभारी प्रवीण बिष्ट , मंडावर चौकी प्रभारी शहजाद अली , कांस्टेबल मनोज यादव , कुश यादव , बंजारावाला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुकेश कुमार सैनी , वरिष्ठ समाज सेवी सचिन तोमर , भाकियू भानु प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान , पूर्व ग्राम प्रधान एवं पूर्व राज्य मंत्री नासिर प्रधान आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
