क्राईम स्टोरी न्यूज़ हरिद्वार। विकास भवन सभागार में उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) हरिद्वार द्वारा जिला स्तर पर सौर ऊर्जा नीति एवं विभिन्न संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा दीप जलाकर किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा योजनाओं के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है।
कार्यशाला में सौर ऊर्जा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। वरिष्ठ परियोजना अधिकारी वाई एस बिष्ट ने कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले जनप्रतिनिधियों ओर लोगो की समस्याओं का समाधान करने का सुझाव दिया ओर सौर ऊर्जा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एलडीएम संजय संत ने बैंक लोन से संबंधित जानकारी दी । ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद आशा नेगी ने कार्यशाला को ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित करने का सुझाव दिया, जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें और सरकार की योजनाओं का
लाभ प्राप्त कर सकें। कार्यशाला में सहायक प्रबंधक दिनेश चंद, बहादराबाद उद्योगिग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील पांडे,आत्मा सिंह,सुख देव, साधुराम,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक,जिला पंचायत सदस्य विजय,एलडीएम संजय संत,नरेश भट्ट, शिल्पी, मनीष, विनोद लावण्या सिंघल आदि शामिल रहे।
