क्राईम स्टोरी न्यूज़ रुड़की। जनपद हरिद्वार में उत्तराखंड सरकार की अपर सचिव – सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं प्रबंध निदेशक, हिल्ट्रॉन, नीतिका खंडेलवाल ने हरिद्वार जिले के नारसन ब्लॉक का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पेयजल, सड़क, राष्ट्रीय आजीविका मिशन और ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न आजीविका गतिविधियों का गहन मूल्यांकन किया। निरीक्षण के प्रथम चरण में उन्होंने निजामपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों से पेयजल संबंधित समस्याओं पर चर्चा की और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि हर परिवार को स्वच्छ और पर्याप्त जल उपलब्ध हो सके। इसके उपरांत, वह हरचंदपुर गांव पहुंचीं, जहां राष्ट्रीय आजीविका मिशन और ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) के तहत संचालित “खुशी स्वयं
सहायता समूह” की महिलाओं द्वारा की जा रही गेंदे के फूल (मैरीगोल्ड वैरायटी) की खेती का अवलोकन किया। उन्होंने समूह की महिलाओं की मेहनत और नवाचार को सराहते हुए कहा कि इस तरह की खेती से महिलाओं की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी।निरीक्षण के दौरान ब्लॉक
स्तरीय अधिकारी, ग्रामोत्थान परियोजना ब्लॉक टीम, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
