Crime story news ऋषिकेश। पीएम नरेंद्र मोदी दोपहर पौने एक बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनका स्वागत प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया। शनिवार को दोपहर 12:43 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का विशेष विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुँचा। जहां राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव उत्तराखंड सुखविंदर सिंह संधू, डीजीपी अशोक कुमार और भाजपा के व्यवस्था प्रभारी हिमांशु चमोली मौजूद रहे। सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया। पीएम ने भी सभी के अभिनंदन को सहज स्वीकार कर धन्यवाद किया। इसके बाद दोपहर एक बजे पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए रवाना हुए।