Crime story news हरिद्वार।  कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत भेल स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 3 के मुख्यद्वार के सामने से शुक्रवार की रात मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहे पत्रकार से पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश मोबाइल झपटकर फरार हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पीडित की ओर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार हिमांशु भट्ट निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर बीती रात खाना खाकर टहलने के लिए पीएसी गेट की ओर से दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरफ पैदल जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान जब पत्रकार डीपीएस के गेट पर पहुंचे तो किसी परिचित का फोन आने पर वे जेब से फोन निकालकर बात करने लगे, तभी पीछे से पल्सर बाइक सवार तीन बदमाश उनके मोबाइल पर झपट्टा मारकर मोबाइल ले उडे। पत्रकार ने वहां से गुजर रहे एक युवक से लिफ्ट लेकर लुटेरों का करीब 2 किलोमीटर तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। सूचना पर रानीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीडित पत्रकार से घटना की जानकारी लेने के बाद बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। पीडित पत्रकार ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ तहरीर देकर शिकायत की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक सवार बदमाशों की शिनाख्त करने के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पत्रकार की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *