Crime story news रुड़की। रविवार सुबह अकबरपुर ऊद गांव में सीमेंट फैक्ट्री से सटे एक किसान के खेत में करीब दस फुट लंबाई का अजगर देखा गया खेत में काम कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी लक्सर वन रेंजर गौरव अग्रवाल को दी। रेंजर के निर्देश पर विभागीय टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षा उपकरणों की मदद से अजगर को पकड़ लिया गया। रेंजर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया अजगर इंडियन रॉक पाइथन प्रजाति का था। इसको रेस्क्यू कर पथरी के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। रेस्क्यू टीम में वन दरोगा जातीराम, वन कर्मी सत्येंद्र कुमार, पंकज कुमार और भोपाल शामिल रहे।