Crime story news रुड़की। प्रतिबंधित मांस की तस्करी के आरोप में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। शनिवार को पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के गांव टांडा भनेड़ा स्थित एक निर्माणाधीन मकान में छापा मारा कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। साथ ही मांस काटने के औजार और अन्य उपकरण भी बरामद किए गये है। इस संबंध में पुलिस ने भवन स्वामी सहित तीन आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों में एक महिला भी शामिल है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि जिन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें भवन स्वामी शफीक अहमद ,सरफराज तथा एक महिला परविना निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा शामिल हैं।