Crime story news रुड़की। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव से दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस ने दोनों युवकों की गुमशुदगी दर्ज की है। अंकित सैनी निवासी रंगैल थाना गंगोह जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 30 वर्षीय भाई अंकुर सैनी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुंरडी में एक रिश्तेदार के यहां रहकर काम कर रहा था। 3 दिसंबर की दोपहर से वह अचानक घर से कहीं चला गया काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पाया। ग्राम थीथकी कवायदपुर निवासी सियाराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 3 दिसंबर की सुबह के समय उसका 25 वर्षीय पुत्र घर से बिना बताए कहीं चला गया । पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।