Crime story news रुड़की। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, भारत सरकार ने मदरहुड यूनिवर्सिटी रुड़की को स्वच्छता एक्शन प्लान इंस्टीटूशन के रूप में प्रमाणित किया है। यूनिवर्सिटी को स्वच्छता के मानदंडों, अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन, पुन: उपयोग और पुनर्चक्रण, हरियाली संवर्धन, जल संरक्षण, पर्यावरण प्रबंधन और कोविड 19 के एक्शन प्लान के गठन में उत्कृष्ट सहभागिता निभाने पर यह मान्यता मिली है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डॉ. नरेंद्र शर्मा ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को स्वच्छता एक्शन प्लान में उनकी सक्रिय सहभागिता के लिए शुभकमनएं दी हैं।
