Crime story news रुड़की। भगवानपुर तहसील दिवस पर जमीन, राशन कार्ड संबंधित 19 शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें दो का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों का उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश किए। भगवानपुर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें राशन कार्ड और जमीन की पैमाइश से संबंधित रहीं। उप जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी ने दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। इस दौरान तहसीलदार रेखा आर्य, खंड विकास अधिकारी कुसुम डोबरियाल, सीएचसी अधीक्षक डॉ. विक्रांत सिरोही आदि मौजूद रहे।