Crime story news रुड़की। प्रेमी युगल के कोर्ट मैरिज करने पर अब उन्होंने परिजनों से जान माल का खतरा बताकर पुलिस से सुरक्षा मांगी है। पुलिस ने कहा कि यदि किसी ने भी नवविवाहित जोड़े को परेशान किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक और युवती प्रेम प्रसंग के चलते करीब एक माह पूर्व घर से भाग गए थे। दोनों ने कोर्ट मैरिज कर लिया था। कुछ समय पूर्व दोनों रुड़की आ गए और यही रहने लगे। लेकिन दोनों के परिजनों की अभी भी अन बन चल रही है। तनाव को देखते उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज कर लिया है। यदि किसी ने उन्हें परेशान किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।