Crime story news हरिद्वार।  कार चोरी मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी मूलरूप से श्रीनगर कश्मीर का रहने वाला है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीते मार्च में शिवालिक नगर निवासी मनोज कुमार ने इको स्पोर्टस कार व टिहरी विस्थापित कालोनी निवासी अशोक कुमार ने ब्रेजा कार चोरी करने के संबंध में मुुुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को मिले सुरागों के आधार पर दो आरोपियों शेखरसूल निवासी सफाकदल अलहदीस मस्जिद के पास थाना सफाकदल जिला श्रीनगर कश्मीर तथा मोहम्मद उमर उर्फ उमर गुलाम निवासी ककोथल करीरी तहसील बगोरा थाना करीरी बारामुला कश्मीर को गिरफ्तार कर चुरायी गयी इको स्पोर्ट्स को बरामद कर लिया था। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया था कार चोरी में उनके साथ आदिल निवासी बटवारा न्यू कॉलोनी श्रीनगर कश्मीर भी शामिल था। फरार चल रहे आदिल की गिरफ्तारी के लिए लगातार पुलिस दुवारा प्रयास किए जा रहे थे। जिसे मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के करोलबाग क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में एसएसआई अनुरोध व्यास, एसआई आशीष भट्ट, कांस्टेबल मोहम्मद हाशिम, सीआईयू प्रभारी राजेंद्र तोमर, कांस्टेबल वसीम व नरेंद्र शामिल थे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *