Crime story news हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दुर्घटनास्थल पर ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर चालक फरार होने में कामयाब रहा। रेल चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना आर्यनगर चौक से कुछ दूरी पर बैंक ऑफ इण्डिया के सामने घटि है। बताया कि मृतक की पहचान सलमान 22 वर्ष पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला हज्जावान के रूप में हुई। मृतक युवक कनखल क्षेत्र में रामदेव पुलिया के पास एक सैलून में कार्यरत था और खाना खाने के लिए घर जा रहा था। बताया कि युवक की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई, जिसके बाद उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गई। शव को मोरचरी भेजा गया है। ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले ली गई है और चालक की तलाश की जा रही है।