Crime story news पिथौरागढ़। जनपद में दो सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम कर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कर्मि कार्य बहिष्कार शुरू कर अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा जब तक सरकार उनकी दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं कर देती, वे आंदोलन पर डटे रहेंगे। मंगलवार को एनएचएम कर्मी टकाना स्थित रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और बाद में धरने में बैठ गए। उन्होंने कहा वे लंबे समय से ग्रेड वेतनमान और नौकरी अवधि की समयसीमा 60 वर्ष करने की मांग उठा रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। कहा हरियाणा में एनएचएम कर्मियों को ग्रेड वेतनमान की सुविधा दी जा रही है। जबकि असम में कर्मियों को 60 वर्ष की सेवा का लाभ दिया जा रहा है। इसके विपरीत उत्तराखंड में ऐसा नहीं है। इस दौरान उन्होंने सरकार से हरियाणा और असम की तर्ज पर एनएचएम कर्मियों को सुविधा देने और एनएचएम में आउटसोर्स प्रकिया को समाप्त करने की मांग की है। साथ ही नियुक्त हुए कार्मिकों को एनएचएम में समायोजित करने के भी मांग की है। धरने मे उपस्थित जिलाध्यक्ष चंदन पवार, योगेश पंत, योगेश भट्ट, हिमांशु पांडे, इंद्रभाष्कर पांडे, सहित कई कर्मी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *