Crime story news रुड़की।  ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत के मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया है। क्षतिग्रस्त बाइक और गुड़ से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के कब्जे में है। मंगलवार देर शाम नगर के मोहल्ला पीरगढी निवासी नसीम अहमद का 30 वर्षीय पुत्र तस्लीम अपनी बाइक से कांवड़ पटरी मार्ग से जा रहा था। जैसे ही वह नसीरपुर तथा लिब्बरहेड़ी पुल के बीच पहुंचा तभी सामने से आ रही गुड़ से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। रुड़की सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था । मृतक के पिता नसीम अहमद की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी ट्रैक्टर चालक ज्ञान सिंह पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम गदरजुड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बताया गया कि मृतक अपने माता-पिता की इकलौती संतान था

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *