Crime story news नई टिहरी। टिहरी पुलिस ने नशाखोरों तथा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध एक वर्ष में तेजी से कार्यवाही की है। वर्षभर में अवैध शराब के 147 अभियोगों में 155 अभियुक्तों तथा एनडीपीएस के तहत 43 अभियोगों में 50 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कुल लगभग ₹94 लाख के मादक पदार्थों को जब्त किया है। नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान का हवाला देते हुये एसएसपी तृप्ति भट्ट ने बताया कि टिहरी पुलिस ने गत एक वर्ष में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध तीव्र कार्यवाही की है। कुल 190 मामले दर्ज कर 205 नशा तस्करों को जेल भेजने का काम किया है। जिनमें लगभग 45 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब में 516 पेटी पकड़ी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *