Crime story news रुड़की। अकौढा में देर शाम विवाह समारोह में मंढे की रस्म के दौरान पड़ोसियों ने दूल्हे के घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग निकले। दूल्हे के परिवार ने पड़ोसियों से जान का खतरा बताया है। बाद में पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे की घुड़चढ़ी कराकर बारात को रवाना किया गया। लक्सर के अकौढा कलां गांव निवासी युवक के घर पर मंढे की दावत का आयोजन था। दावत में युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। रात में करीब नौ बजे पड़ोस के युवकों ने वहां पहुंचकर डीजे बंद करने को कहा। दूल्हे के परिवार के लोगों ने दस बजे तक डीजे बंद करने का भरोसा दिया। आरोप है कि इससे नाराज युवक लाठी, डंडे, सरिए लेकर घर में घुसे और हमला कर दिया। हमले में दूल्हे के अलावा उसके परिवार के लोग और रिश्तेदार चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए। गुरुवार सुबह दूल्हा परिजनों संग कोतवाली पहुंचे और पुलिस को बताया कि उसकी घुड़चड़ी आरोपी पक्ष के घर के सामने से निकलनी है। अंदेशा जताया कि इस दौरान दोबारा हमला कर सकते हैं। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि दूल्हा पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।