Crime story news रुड़की। नर्सिंग होम में वृद्ध के साथ मारपीट केमामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। डीआईजी, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को घटनास्थल का मुआयना किय। उन्होंने क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने और लंबित घटनाओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। घटना स्थल के निरीक्षण के बाद कोतवाली परिसर में बैठक में एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अपराधिक गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से अंकुश लगया जाए। सभी क्षेत्रों में पुलिस गश्त नियमित तौर पर बढ़ाई जाए। रात्रि गश्त में किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जो भी लंबित मामले हैं उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सोमवार देर शाम की नर्सिंग होम में हुई घटना को पुलिस गंभीरता से ले रही है। इसके खुलासे के लिए एसओजी और पुलिस की दो अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। बदमाशों के क्या इरादे थे इस पर भी पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। इस दौरान एसपी देहात परमेंद्र सिंह डोभाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस देवेंद्र चौहान, थाना अध्यक्ष भगवानपुर पीडी भट्ट, थाना अध्यक्ष झबरेड़ा विनोद थपलियाल आदि मौजूद रहे।