Crime story news विकासनगर। हरबर्टपुर -देहरादून हाईवे पर बैरागीवाला गांव के पास एक ट्रैक्टर चालक का कुचला हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। पुलिस का कहना है कि चालक ट्रैक्टर से गिरकर टायर के नीचे आ गया। जिससे बुरी तरह से कुचल जाने से ट्रैक्टर चालक की मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक विजय कुमार (35) पुत्र अतर सिंह निवासी बैरागीवाला सोमवार सुबह को रोज की तरह ट्रैक्टर चलाने के लिए घर से निकला था। इसके बाद वह रात को वापस नहीं लौटा। मंगलवार तड़के परिजनों को विजय कुमार का शव बैरागीवाला गांव के पास होने की सूचना मिली। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार चालक विजय कुमार ट्रैक्टर पर बैठा था। प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगा रहा है कि अचानक विजय ट्रैक्टर से नीचे गिरकर ट्रैक्टर ट्राली के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसका शरीर और सिर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से बुरी तरह कुचल गया और उसकी मौत हो गयी। एसओ विनोद राणा का कहना है कि चालक विजय कुमार की मौत ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से हुई है। कहा कि चालक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।