Crime story news रुड़की। गंगनहर में डूबकर लापता हुए छात्रों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कालेज प्रबंधन के खिलाफ अभद्रता और लापरवाही करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलियर क्षेत्र में कांवड़ पटरी पर बाजूहेड़ी गांव के पास स्थित आरसीई कालेज के दो छात्र आलोक कुमार और कमल चौधरी गुरुवार को गंगनहर में डूबकर लापता हो गए थे। छात्रों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलने पर लापता छात्रों के परिजनों ने कालेज पहुंचकर कालेज प्रबंधन से जानकारी ली थी। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कालेज प्रबंधन ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उनके साथ अभद्रता की। थाना प्रभारी धर्मेद्र राठी ने बताया कि छात्र के परिजन उमाशंकर सिंह की तहरीर पर कालेज प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही और अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।