Crime story news रुड़की। क्षेत्र में 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों के लिए कोविड-19 के बचाव के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। सीएमडी इंटर कॉलेज, भालस्वागाज समेत 10 केंद्र बनाए गए हैं। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज में 186 किशोरों का टीकाकरण किया गया। सीएमडी इंटर कालेज में 205 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन को लेकर किशोरों में उत्साह देखने को मिला। राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागज के प्रधानाचार्य कुंवरपाल सिंह ने बताया कि कालेज के बच्चों ने वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया। आज स्वास्थ्य विभाग को 186 डोज लगानी थी लेकिन स्कूल 15 से 18 वर्ष के सभी बच्चे निर्धारित समय से पहले ही पहुंच गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर के प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के युवाओं के लिए वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें पहुंच कर किशोरों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।